अल्मोड़ा: योगदा सत्संग सोसाइटी की ओर से दो दिनी निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ शुरू

द्वाराहाट (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां योगदा सत्संग सोसाइटी की ओर से दो दिनी निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू हो गया है।

चिकित्सा शिविर-

यह शिविर शनिवार से शुरू हुआ है। कोरोना के कारण यह वार्षिक शिविर तीन साल बाद लगाया गया है। पहले दिन 565 रोगियों की जांच कर दवाइयां दी गईं। इस शिविर में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, बरेली, नोएडा आदि से 17 विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचे हैं।