मानिला (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अतिवृष्टि से ध्वस्त मानिला-बरकिंडा पंपिंग पेयजल योजना अब तक सुचारु नहीं हो पाई है।
पानी का संकट-
जिसमें इस योजना से सल्ट ब्लॉक के 24 से अधिक गांवों की 45000 की आबादी पिछले एक हफ़्ते से जल संकट से जूझ रही है। जिसके लिए स्थानीय लोग एक से दो किमी दूर पानी लेने जा रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर लोगों ने जल्द पानी की आपूर्ति करने की मांग की है।