अल्मोड़ा: सड़क किनारे खड़े वाहनों पर अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़, पीड़ित लोगों ने की कार्रवाई की मांग

रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर में अराजक तत्वों ने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर दी।

वाहनों में की तोड़फोड़

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात ठंडी सड़क पर किराने खड़े किए गए वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। वहीं राजकीय अस्पताल परिसर से एक साइकिल चुरा ले गए। साइकिल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके पांडेय की पुत्री की थी, उन्होंने यहां शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित लोगों ने भी पुलिस को शिकायती पत्र सौंप शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।