आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज के समस्त छात्र छात्राओं एनसीसी कैडेटों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा भारत के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता शपथ ली।
राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

एनसीसी कैडेटों को एनसीसी अधिकारी शंकर सिंह भैसोड़ा ने प्रातः रन फॉर यूनिटी के तहत झुपुलचौरा मार्केट से किशनपुर तक दौड़ाया। उसके उपरांत विद्यालय में सभी कैडेटों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
यह लोग रहें शामिल
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गिरीश लाल, तेज सिंह मेहरा, नवीन सनवाल, रमेश दोसाद, हुकम सिंह पल्याल, ललित तिवारी, मनोज पाण्डेय, मीता खन्ना, नसरीन, काजल भोज,सुमन, कैलाश नाथ, सतीश कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।