अल्मोड़ा: एसएसपी ने सड़क में दुपहिया वाहनों को अव्यवस्थित रुप से खड़ा कर दुर्घटना को दावत दे रहे मोटर मैकेनिक पर करायी चालानी कार्यवाही

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 31.10.2022 को नगर का भ्रमण किया गया, इस दौरान माल रोड बक्सीखोला के समीप एक मोटर मैकेनिक द्वारा सड़क पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा था, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न होने के साथ ही दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ था।

पुलिस की अपील

एसएसपी अल्मोड़ा ने तत्काल मौके पर इण्टरसेप्टर प्रभारी जीवन सामन्त को मौके पर बुलाकर उक्त मोटर मैकेनिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कोर्ट चालान की कार्यवाही करायी गयी, साथ ही भविष्य के सजग करते हुए कहा की इस प्रकार का कृत्य न करें। इण्टर सेप्टर प्रभारी जीवन सामन्त द्वारा वाहन के लाउड हेलर से लोगों को जागरुक करते हुए अपील की गयी कि अपने वाहनों को सड़क किनारे नो पार्किग में खड़ा न करें, सड़क पर भवन निर्माण सामाग्री न फैलायें व रेड़ी/ठेड़ी निश्चित जगह पर ही लगायें।