अल्मोड़ा: एसएसपी के निर्देश पर सीओ अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने नगर में चलाया औचक चैकिंग अभियान

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा को कतिपय माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई की नगर में कुछ स्थानों पर युवाओं द्वारा गुट बनाकर नशाखोरी की जा रही है। एसएसपी अल्मोड़ा ने सूचना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व SSI कोतवाली अल्मोड़ा को नगर में औचक चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

युवाओं से नशाखोरी के संबंध में ली जानकारी

विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा के निर्देशन में SSI सतीश चंद्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा और चौकी एनटीडी, बेस व धारानौला में नियुक्त चीता मोबाइल कर्म0गणों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर दिनाक- 01/11/2022 की सायं चैकिंग की गयी। चैकिंग फीडबैक हेतु सीओ अल्मोड़ा द्वारा स्वयं नगर के मोहल्लों, भोटिया मार्केट, एडम्स कालेज के निकट ,साईं बाबा मंदिर एनटीडी, राजपुरा व ढूंगाधारा में पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इन स्थानों में मौजूद लोगों से पूछताछ कर युवाओं द्वारा नशाखोरी की जानकारी ली गयी, दौरे में चैकिंग किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गयी।

पुलिस का चैकिंग अभियान जारी

सीओ अल्मोड़ा द्वारा लोगों को नशे दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जागरुक किया गया। लोगों से नशे की रोकथाम हेतु नशाखोरी आदि की सूचना पुलिस को देने हेतु कहा, आमजन को यह भी बताया कि नशे आदि की सूचना देने पर सम्बन्धित की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार नगर में उक्त चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा, किसी भी प्रकार की गतिविधि प्रकाश में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।