अल्मोड़ा: आगामी 07 नवंबर को चलेगा कोसी नदी स्वच्छता अभियान, मुख्य विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आगामी 7 नवंबर को होने वाले एक दिवसीय कोसी नदी स्वच्छता महा अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने विकासभवन सभागार में सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नामित सेक्टर अधिकारियों को कहा कि आवंटित जोन में सभी अधिकारी महाअभियान से पूर्व ही भ्रमण करें। साथ ही कहा कि यदि किसी अधिकारी को किसी प्रकार की कठिनाई प्रतीत होती हो तो उसकी सूचना उपलब्ध कराएं, जिससे उसका निराकरण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को सभी अधिकारी अपनी अपनी सामग्री को प्राप्त करें तथा नियत समय से कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान कोसी नदी की स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा है अतः आस पास के लोगों को नदी की स्वच्छता के लिए प्रेरित करें तथा उनमें आवश्यक जागरूकता लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा अभियान के दौरान अपनी एवं अपनी टीम की सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जोखिम वाले क्षेत्र में सुरक्षा के साथ कूड़ा एकत्र करें तथा स्कूली छात्रों को ऐसे स्थलों पर न ले जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लघु जलपान, प्राथमिक चिकित्सा किट तथा आने जाने के लिए प्रयाप्त परिवहन व्यवस्था रहेगी।

यह लोग रहें उपस्थित-

बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, कोसी समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।