अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मौलेखाल (अल्मोड़ा) में रामनगर-रानीखेत मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार को धरने पर बैठ गए।
हरीश रावत ने दिया धरना
जिसमें उन्होंने यहां एक घंटे तक मोहान में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सड़क बचाओ अभियान शुरू किया है। इसके तहत धरने और प्रदर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाली सड़क की हालत खराब है। आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक रामनगर, रानीखेत, मोहान, मर्चुला, मानिला, देघाट, बेतालघाट, धुमाकोट, लैंसडौन सहित कई विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य मार्ग सुधारे नहीं गए हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।