उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अब पशुपालन विभाग जल्द ही 108 की तर्ज पर सचल पशु चिकित्सा वाहन चलाने जा रहा है।
पशुओं के इलाज के लिए नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार
जिसके बाद जिले के पशुपालकों को अपने गंभीर बीमारी से ग्रसित या दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के इलाज के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा। जिसमें मौके पर जाकर पशुओं को उपचार देंगे। सरकार की ओर से इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। इसके तहत शासन स्तर से पहले चरण में जिले के चार ब्लाकों में इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। अगले चरण में अन्य शेष सात ब्लाॅकों को भी इस सुविधा से आच्छादित किया जाएगा।
जिले को मिलेगा पशु चिकित्सा वाहन
इस संबंध में डाॅ. उदय शंकर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा ने बताया कि पहले चरण में जिले को चार सचल पशु चिकित्सा वाहन मिलने है। इसके लिए शासन से मांगा गया प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है। जल्द ही सचल पशु चिकित्सा वाहन लांच होने जा रहे है। इन सचल वाहनों के संचालित होते ही पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा।