अल्मोड़ा: प्रोफेसर सोनू द्विवेदी (शिवानी) विद्या भूषण (डी.लिट ) उच्च शिक्षा क्षेत्र की सर्वोच्च उपाधि से हुई सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रोफेसर सोनू द्विवेदी (शिवानी) वर्ष 2014 से चित्रकला विषय में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से शोध शीर्षक : ‘कुमाऊ क्षेत्र की कला पर सम्प्रदायवाद के व्यापक प्रभाव का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन (शैव और शाक्त सम्प्रदाय के विशेष संदर्भ में) पर शोध कार्य कर रही थी। जो कि 2020 मे पूर्ण कर प्रस्तुत किया गया‌। जिस पर विषय विशेषज्ञों के गहन दीर्घकालिक अवलोकन, परीक्षण और सकारात्मक मूल्यांकन पश्चात उन्हें भारतीय कला जगत के उत्थान हेतु प्रस्तुत उत्कृष्ट बहुमूल्य सफल शोध कार्य हेतु उच्च शिक्षा क्षेत्र की सर्वोच्च उपाधि विद्या भूषण (डी.लिट ) कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

जानें-

प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी‌ वर्तमान में संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय एवं अध्यक्ष चित्रकला विभाग तथा समन्वयक ‘फाईन आर्ट’ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पद पर रहकर कला विषय के उत्थान एवं विस्तार हेतु उल्लेखनीय कार्य कर रही है। प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी का कहना है कि वह देवों की इस पावन भूमि कुमाऊं क्षेत्र की कला-संस्कृति तथा यहां के युवा कलाकारों के विकास हेतु सदैव प्रयासरत् और प्रतिबद्ध है ।

दी शुभकामनाएं-

शिक्षा क्षेत्र मे विद्या भूषण (डी.लिट ) की उच्चतम उपाधि प्राप्त करने के लिए प्रोफेसर एन. के. जोशी कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि जहां आज प्रोफेसर बनने के पश्चात अनेकों शिक्षक इस तरह के व्यापक स्तर पर शोध कार्य में रूचि नहीं दिखाते वहां प्रोफेसर सोनू द्विवेदी द्वारा कठिन परिश्रम और पूर्ण निष्ठा के साथ प्रस्तुत किया गया। यह शोध कार्य कला विषय के लिए महत्वपूर्ण और युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत सिद्ध होगा।‌ प्रोफेसर एन.एस. भंडारी कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने बधाई देते हुए कहा कि प्रोफेसर द्विवेदी की यह उपलब्धि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।