अल्मोड़ा: नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्यवाही संतोषजनक— भुवन जोशी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सामाजिक कार्यकर्ता और आप के संस्थापक सदस्य भुवन चन्द्र जोशी ने नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्यवाही को संतोषजनक बताया है।

पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार हो रही है नशे‌ के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने कहा कि लगातार जनता और समाजिककार्यकर्ताओं की लगातार माँग के बाद पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ तेज कार्यवाही की है और इसका असर अब जमीन पर भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला करता है और युवा वर्ग को सबसे पहले अपनी चपेट में लेता है। उन्होंने कहा कि नशे की दूरगामी परिणाम हमेशा दुखदाई होते हैं। अपराध, दुर्घटनाएं और विद्वेषपूर्ण कार्य नशे में लिप्त व्यक्ति अधिकतर करता है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में भी युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहा है। इसको खत्म करने के लिए इस पूरे कॉकस को तोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आजकल पुलिस नशेड़ियों के बैठने के ठिकानों और जिन स्थानों पर नशा लिया जा रहा था उनमें दिन रात गस्त लगाकर छापेमारी कर रही है उस कार्यवाही के सार्थक परिणाम आ रहे हैं लेकिन केवल नशे की बरामदगी कर और लोगो को नशा ना करने देने को यदि यह मान लिया जाय की नशे पर रोकथाम हो रही है यह सही नहीं है। इसके लिए इस कार्य में लिप्त लोगों पर ठोस सार्थक और कठोर कार्रवाई करनी होगी।

नशे के सौदागरों पर सार्थक कार्यवाही की मांग

उन्होंने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए नशे पर समूल रोकथाम करने के लिए नशे के सौदागरों तक पहुंच सार्थक कार्रवाई की मांग की है। और आशा जताई है कि आगे भी नशे के खिलाफ इस प्रकार की मुहिम जारी रहेगी।