अल्मोड़ा: एसएसपी ने मनचलों व छीटाकसी करने वालो पर कार्यवाही के लिए स्कूल कालेज आने-जाने वाले रास्तों पर लगाई पुलिस गश्त

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति गंभीर होने के साथ ही महिला सुरक्षा के लिए अति संवेदनशील है, इसके तहत जनपद के समस्त सीओ व थाना/चौकी प्रभारियों को महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने, महिला सुरक्षा हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने व अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले समस्त स्कूलों/कालेजों में खुलने व बंद होने के समय छात्राओं से छीटाकसी, छेड़छाड़, पीछा करने वाले मनचलों व अराजक/शरारती तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही हेतु पुलिस गश्त लगाने के सख्त निर्देश दिये गये है।

पुलिस का जागरूकता अभियान

इस क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों/कालेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को महिला सुरक्षा व महिला कानून की जानकारी प्रदान कर जागरुक करते हुए किसी के द्वारा परेशान करने, छीटाकसी करने व पीछा करने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090 पर व उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति ई-कम्पलेन में जाकर शिकायत दर्ज करने लिए बताया जा रहा है।

अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर

स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल/कालेज के आस-पास खुलने व बंद होने के समय पुलिस टीम भेजी जा रही है जो लगातार गश्त में रहकर मनचलों, अराजक/शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है। अल्मोड़ा पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।