प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
01 व्यक्ति गिरफ्तार-
इसी क्रम में दिनांक 27-05-2022 को कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत FIR NO 7/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अमान खान पुत्र अकरम खान निवासी तल्ला दन्या धारानौला अल्मोड़ा को दन्या पुलिस व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा टैक्सी स्टैंड तिराहा, रानीखेत रोड अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त अमान खान काफी समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त अमान खान का साथी अभियुक्त आमिर खान एन0डी0पी0एस0 एक्ट में पूर्व से ही जेल में बंद है ।
पुलिस टीम रही शामिल-
- सुशील कुमार थानाध्यक्ष दन्या
- वरि0उ0नि0 अम्बी राम – कोतवाली अल्मोड़ा
- कानि0 चन्दन सिंह – थाना दन्या
- कानि0 धीरेन्द्र बड़ाल – कोतवाली अल्मोड़ा