प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा महिला अपराध/महिला सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों/कालेजों नियमित जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को महिला सुरक्षा/महिला कानून/मानव तस्करी, साईबर अपराध, यातायात नियम आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरुक किया जा रहा है। छात्राओं को विशेषकर बताया जा रहा है फेसबुक पर किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेण्ड रिकवेस्ट स्वीकार न करें और न ही किसी के बहकावें में आये।
छात्रों को किया जागरूक
छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताकर नशे से दूर रहने हेतु जागरुक किया जा रहा है साथ ही पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090 की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप को अपने मोबाईल में डाउनलोड कर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु अपने परिवार व आस-पास के लोगों को जागरुक करने हेतु बताया जा रहा है।
पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल/कालेज के आस-पास खुलने व बंद होने के समय पुलिस टीम भेजी जा रही है जो छात्राओं से बात कर उनमें सुरक्षा की भावना जागृत कर रही है पुलिस टीम लगातार गश्त में रहकर मनचलों, अराजक/शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है। अल्मोड़ा पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।