प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद अल्मोडा पुलिस की कमान सभालते हुए जनपद में नशा उन्मूलन को शीर्ष प्राथमिकता में रखकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025” को साकार करने के लिए दृढसंकल्पित रहते हुए जनपद के नगरों, कस्बों, गाँव-मौहल्लों व स्कूल/कालेजों में नशे के विरुद्ध वृहद स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चलाकर समाज के हर वर्ग को इसके दुष्परिणामों से सजग करते हुए जागरुक किया जा रहा है।
नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई
एसएसपी के निर्देशन में एसओजी/एएनटीएफ व जनपद पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है।
पुलिस का अभियान
इस क्रम में अल्मोड़ा पुलिस ने विगत 06 माह में शराब- 165 पेटी (अग्रेजी/देशी), गांजा- 326 किग्रा, स्मैक- 66.4 ग्राम, चरस- 3.336 किग्रा (कीमत-75,26,800 रुपये) बरामद कर 55 नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुँचा चुकी है। अभियान लगातार जारी है।