अल्मोड़ा: अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से दो गायों की मौत, पशुपालक परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक के कई गांवों में पशुओं को अज्ञात बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है।

लंपी वायरस का बताया प्रकोप

जिस पर इस बीमारी से अब तक क्षेत्र में दो किसानों की गायों की मौत हो चुकी है। वहीं पशुओं ने घास और चारा खाना छोड़ दिया है। पशुओं का गला और मुंह सूज रहा है। किसानों ने इसे लंपी वायरस के लक्षण बताए है हालांकि पशुपालन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लमगड़ा ब्लॉक के अंतर्गत अनरियाकोट, चौनली, कत्यारी, गुना, निशनी, चौमू, धनखोली, कलसीमा आदि गांवों में कई गाय, बैल तेज बुखार की चपेट में आने से बीमार पड़े हैं। इससे पशुपालक परेशान हैं। इससे ही किसानों की आजीविका चलती है। ऐसे में इस बीमारी से पशुपालक‌ काफी परेशान हैं।