अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री को भेजा विकास योजनाओं का प्रस्ताव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बारामण्डल विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री को विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा की जनआवश्यकताओं की पूर्ति एवं क्षेत्र के विकास के लिए 10 विकास योजनाओं का प्रस्ताव भेजा है।

इसी क्रम में विधानसभा की महत्वपूर्ण जनहित के लिए व्यापक कारगार 10 विकास योजनाओं का प्रस्ताव निम्नलिखित उपलब्ध करवाया गया है।

1- अल्मोड़ा में पेयजल की भविष्य की समस्याओं को देखते हुए सरयू शेराघाट अल्मोड़ा पम्पिंग पेयजल योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाय।

2- युवाओं को तकनीकी उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए अल्मोड़ा विधानसभा में इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाय।

3- पर्वतीय क्षेत्र में हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके उचित उपचार हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं एवं दक्ष हृदय विशेषज्ञों से युक्त नये हार्ट केयर यूनिट की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की जाय।

4- विधानसभा के धार्मिक पर्यटन स्थलों की महत्ता को देखते हुए शक्तिपीठ माँ स्याही देवी मन्दिर एवं शक्तिपीठ माँ कसारदेवी मन्दिर एवं शक्तिपीठ माँ बानड़ी देवी मन्दिर को अल्मोड़ा नगर तक रोपवे परियोजना से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की जाय।

5- बच्चों की बढ़ती खेलकूद की संभावनाओं को देखते हुए अल्मोड़ा नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोटर्स कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की जाय।

6- अल्मोड़ा नगर की मुख्य बाजार में पारम्परिक पर्वतीय शैली के पटालों से युक्त मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाय।

7 विधानसभा के विकासखण्ड भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में पालिटेकनिक के भवन का नव निर्माण एवं छात्र-छात्राओं हेतु दो नये व्यवसायिक ट्रेडों की स्वीकृति प्रदान की जाय।

8- अल्मोड़ा नगर के आंतरिक मोटर मार्ग एवं चारों ओर के मोटर मार्गों में सड़क किनारे नाली निर्माण एवं हाटमिक्स डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान की जाय ।

9- विकासखण्ड लमगड़ा में हाईस्कूल ढौरा के उच्चीकरण की स्वीकृति प्रदान की जाय ।

10- विकासखण्ड हवालबाग के समीप मिनी स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान की जाय।