अल्मोड़ा में नगर के लक्ष्मी भंडार हुक्का कल्ब में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम यात्रा का समापन हो गया है। कार्यक्रम में हरियाणा, राजस्थान, मणिपुर, उत्तर-प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार की सांस्कृतिक टीमों ने हिस्सा लिया था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।



कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रवि रौतेला द्वारा किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने दीप जलाकर किया। प्रयागराज सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति ने सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश समेत छह टीमों ने लिया था हिस्सा
वहीं राजस्थान, मणिपुर, उत्तर-प्रदेश और बिहार की टीमों ने भी अपनी-अपनी लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र प्रसाद तिवारी, विनीत बिष्ट, सचिन नयाल, जया साह, बॉबी साह, सुभाष, ध्रुव टम्टा, त्रिभुवन गिरी महाराज, धीरज साह आदि मौजूद रहे।