अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा की उपस्थिति में डे-केयर सेण्टर अल्मोड़ा ने पीआरओ/मीडिया प्रभारी को स्थानान्तरण पर दी भावभीनी विदाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 15.11.2022 को प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा की उपस्थिति में डे- केयर सेण्टर अल्मोड़ा द्वारा हेमा ऐठानी, पीआरओ/मीडिया प्रभारी के जनपद अल्मोड़ा से जनपद नैनीताल स्थानान्तरण होने पर पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी।

हेमा ऐठानी पीआरओ/मीडिया प्रभारी की सराहना करते हुए कहीं यह बात

विदाई समारोह के अवसर पर हेमचन्द्र जोशी अध्यक्ष डे-केयर सेण्टर अल्मोड़ा सहित डे-केयर सेण्टर अल्मोड़ा के उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने वक्तव्य में हेमा ऐठानी पीआरओ/मीडिया प्रभारी की सराहना करते हुए कहा कि हेमा का स्वभाव काफी मृदुल है, इनके द्वारा हमेशा हमारा सहयोग किया गया। इनके यहा रहते हुए हम वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही हुई जब भी हम लोग पुलिस कार्यालय में आते थे तो इनके द्वारा हमें सम्मानपूर्वक बैठाकर भली-भाँति हमारी समस्या को सुनकर समाधान किया जाता था। एसएसपी द्वारा जब कभी हम लोगों की मीटिंग रखी जाती थी तो हेमा जी हम सभी को व्यक्तिगत रुप से फोन कर मीटिंग में बुलाती थी। हेमा एक व्यवहार कुशल महिला हैं। डेयर केयर सेण्टर अल्मोड़ा के अध्यक्ष व सम्मानित सदस्यों द्वारा शहेमा ऐठानी को विदाई देते हुए पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुमकामनाऐं दी।

यह लोग रहें उपस्थित-

विदाई समारोह के अवसर पर हेम चन्द्र जोशी, अध्यक्ष डे केयर सेण्टर अल्मोड़ा, पुष्पा कैड़ा, उपाध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन अल्मोड़ा, सदस्य डे केयर सेण्टर चन्द्रमणि भट्ट, गिरीश चन्द्र मलहोत्रा, तारा चन्द्र साह, आनन्द बल्लभ लोहनी, प्रताप सिंह सत्याल, डा0 श्री जे0सी0 दुर्गापाल, पूर्व स्वास्थय निदेशक, आनन्द सिंह बगड़वाल संरक्षक डे केयर सेण्टर अल्मोड़ा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी आदि लोग उपस्थित रहे।

निरीक्षक एलआईयू/एसआईयू की उपस्थिति में एलआईयू स्टाँफ ने दी अपने कर्तव्यनिष्ट कार्मिक को स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई

दिनांक- 15.11.2022 को निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक व निरीक्षक एसआईयू सुरेश चन्द्र द्वारा हेमा ऐठानी, म0आरक्षी एलआईयू के जनपद अल्मोड़ा से जनपद नैनीताल स्थानान्तरण होने पर समस्त एलआईयू स्टाँफ की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी। निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक ने हेमा ऐठानी के वर्ष 2015 से स्थानीय अभिसूचना इकाई में नियुक्ति के उपरान्त पासपोर्ट सेक्शन का कार्य कर्तव्य निष्ठा के साथ करने व इसके अतिरिक्त वर्तमान में अभिसूचना इकाई के सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल का कार्य भी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठान, ईमानदारी, कड़ी मेहनत व लगन के साथ करने पर उनके कार्यो की सराहना करते हुए प्रंशसा की गयी तथा उपस्थित समस्त स्टाँफ से उनके कार्यो से प्रेरणा लेने हेतु कहा गया। एलआईयू स्टाँफ ने भी उनके मिलनसार व सहयोगी व्यवहार के लिए प्रशंसा करते हुए उपहार भेंट कर नवनियुक्ति के लिए शुमकामनाऐं दी गयी।