अल्मोड़ा: समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय संदर्भदाता प्रशिक्षण का हुआ समापन, विद्यालय प्रबंधन समिति को विभागीय योजनाओं की जानकारी देना आवश्यक

अल्मोड़ा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय संदर्भदाता प्रशिक्षण का समापन हो गया है। जिला परियोजना कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, बाल स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, समावेशी शिक्षा, साइबर क्राइम, विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता और समाज के सहयोग आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिक्षा के अधिकार 2009 के मुख्य प्रावधानों की दी जानकारी

इस मौके पर डायट प्रवक्ता गोपाल सिंह गैड़ा ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन तथा शिक्षा के अधिकार 2009 के मुख्य प्रावधानों पर जानकारी दी। कहा कि सामुदायिक सहभागिता और गुणवत्ता शिक्षा की विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जानी आवश्यक है।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर डॉ. दीपा जलाल, डॉ. सतीश भटनी, जगदीश सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, तनुजा गड़िया, राजेश बेलवाल, डॉ. प्रेरणा गुरुरानी, पवन सिंह, उमेद सिंह मनराल, रघुवीर सिंह मेहता, दिनेश चंद्र आर्य, राजेश बिष्ट, अल्का अधिकारी, डॉ. प्रभाकर जोशी समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।