अल्मोड़ा: मृग विहार में संरक्षित प्रजाति का हिमालयी काला भालू बुरी तरह बीमार, चिकित्सकों के अभाव में आफत में जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर के एनटीडी स्थित मृग विहार में संरक्षित प्रजाति का हिमालयी काला भालू काफी बीमार है।‌ यह भालू उम्र सीमा पार कर चुका है।

बुरी तरह बीमार हिमालयी काला भालू-

अल्मोड़ा मृग विहार में अब तक विभाग का कोई डॉक्टर, फार्मासिस्ट या फिर स्वास्थ्य कर्मी नहीं हैं। जरूरत पड़ने पर पशु चिकित्सालय से डाक्टरों का सहयोग लिया जाता है। इस बीमार‌ भालू की चिकित्सकों के अभाव के चलते जान पर बन आई है। भालू के हाथों और पैर से मवाद निकल रहा है। जिससे दिक्कतें बढ़ गई है। इधर भालू की गंभीर स्थिति को देखकर नैनीताल चिड़ियाघर से चिकित्सकों की टीम बुलाई गई है।