अल्मोड़ा: दुनिया छोड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज को दी देह, छात्रों के भविष्य में काम आएंगे सेवानिवृत्त सीडीओ जुगल किशोर तिवारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दिगौत वार्ड निवासी जुगल किशोर तिवारी (72) का निधन हो गया है।

जाने

जिस पर इच्छा के अनुसार उनकी देह को मेडिकल कालेज अल्मोड़ा को सौंपा गया। दिगौत वासियों ने उन्हें एंबुलेंस के सुपुर्द कर अंतिम विदाई दी। सेवानिवृत्त सीडीओ दिगौत गांव निवासी जुगल किशोर तिवारी का निधन के बाद शव मेडिकल कॉलेज पहुंचा। उन्होंने पूर्व में अपनी देह को मेडिकल कॉलेज दान करने के लिए आवेदन किया था। मेडिकल कॉलेज के पास अब कुल तीन बॉडी हो चुकी हैं।