अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों में आक्रोश, उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

अल्मोड़ा में आज दिनांक 17 नवंबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का पुतला फूंका। इस पर प्रदेश मंत्री काजल थापा ने बताया कि विगत 2 वर्षों से जहां छात्र संघ चुनाव बंद थे। वही केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में जहाँ चुनाव का आगाज हो गया है। वही विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित की जाए।

जल्द चुनाव न होने पर उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे विद्यार्थी

जिला संयोजक कृष्णा नेगी ने बताया कि सरकार ने छात्र नेताओं को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। इस हेतु यदि छात्रसंघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।

उपस्थित रहे

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती,परिसर अध्यक्ष राहुल कुमार, एसएफडी प्रमुख निर्मल तड़ागी,भारतेन्दु कांडपाल,मोहित कुमार,विवेक तिवारी,नीरज बिष्ट,कार्तिक जोशी,अखिलेश,ऋषि भाकुनी,नीरज,मुकेश दानू , दीपक कैड़ा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।