अल्मोड़ा: डीएम वंदना की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला उद्योग मित्र की बैठक, उद्यमियों को पंजीकरण के समय सही एवं सटीक जानकारी कराई जाए उपलब्ध-डीएम

अल्मोड़ा में डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पंजीकृत उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति और उद्यमियों के ब्याज उपादान के दावों, विद्युत उपादान दावों, पूंजी निवेश सहायता दावों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

बिना किसी ठोस कारण के आवेदनों को निरस्त न किया जाए -डीएम

नवीन कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम वंदना ने कहा कि उद्यमियों को पंजीकरण के समय सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि यदि आवेदनों के पंजीकरण में कोई त्रुटि हो, तो ऐसे सभी प्रकरणों को निस्तारण करने के लिए विशेष रूप से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के आवेदनों को निरस्त न किया जाए। उन्होंने संबंधित उद्यमियों को भी कहा कि ब्याज उपादान एवं विद्युत उपादान के दावों को समय प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

हथकरघा में लक्ष्मण को प्रथम और विवेक को द्वितीय पुरस्कार

जिला स्तरीय पुरस्कार योजना के अंतर्गत डीएम वंदना ने हस्तकला, हथकरघा और लघु उद्यमी के उत्पादों का भी अवलोकन किया। जिसमें हथकरघा में प्रथम पुरस्कार लक्ष्मण सिंह, द्वितीय पुरस्कार विवेक सिंह बिष्ट को मिला। हस्तकला में प्रथम पुरस्कार नवीन चंद्र टम्टा और द्वितीय पुरस्कार मुन्नी देवी को मिला। लघु उद्यमी में प्रथम पुरस्कार आलोक बिष्ट को और द्वितीय पुरस्कार रमेश नाथ को दिया गया।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोरा, मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।