अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 20.11.2022 को प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर अवनीश कुमार व हमराही कानि0 द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति लक्ष्मण सिंह बोरा उम्र- 41 वर्ष पुत्र नारायण सिंह, निवासी ग्राम बासुलीखेत, थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा के कब्जे से 24 बोतल ( 19 बोतल अग्रेजी व 05 बोतल देशी) अवैध शराब, (कीमती- 10,000/- रुपये ) बरामद कर उक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई
पुलिस टीम
- प्रभारी चौकी बगवालीपोखर अवनीश कुमार
2.कानि० रामेश्वर सिंह