अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां त्रिस्तरीय पंचायती उप चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है।
त्रिस्तरीय पंचायती उप चुनाव
जिसमें 12 ग्राम सभाओं, दो बीडीसी और 807 वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन हुआ था। सभी पदों पर कुल 39 प्रपत्रों की जांच हुई। जबकि चार वार्ड सदस्यों के नामांकन निरस्त हुए। तीन ग्राम सभाओं में प्रधानों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। आज नाम वापसी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।