अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जारी है।
कुकिंग से संबंधित दी जानकारी
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ बीते दिनों सांसद अजय टम्टा ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान के प्रवक्ता धीरेंद्र मर्तोलिया ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें गुरुवार को संस्थान में अध्यनरत छात्रों को कुकिंग से संबंधित जानकारी दी गई। संस्थान के शिक्षकों की ओर से सभी को कुकिंग से संबंधित बारीकी से जानकारी दी गई। बताया की अंतिम दिवस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर प्रवक्ता भरत पांडे, भानु प्रताप सिंह मेहरा, विजय प्रताप सिंह, सुरभि जोशी, नीलम परिहार, दिनेश जोशी, दिगपाल सिंह, अंबर अग्रवाल, गौरव सिंह, किशोर राम, कमलेश आर्य, राजू, भानु प्रताप सिंह बिष्ट, दिव्यांशु बिष्ट, भावना कनवाल, जयंती बिष्ट, सरिता, निकिता बिष्ट, पूजा बिष्ट, दलजीत सिंह बिष्ट, भावना, कुंदन कनवाल, सौरभ अभिषेक आदि मौजूद रहे।