अल्मोड़ा: मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने धौलादेवी के गाँव क्वैराली में गुलदार को पकड़ने के लिए संबंधितों को पिंजरा लगाने के दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने विकास खंड धौलादेवी के गाँव क्वैराली में गुलदार द्वारा हमला करने एवं हमले में बीते गुरुवार को 10 वर्षीय बालक की मृत्यु होने पर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

गुलदार को पकड़ने के लिए संबंधितों को पिंजरा लगाने के दिए निर्देश

उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए संबंधितों को पिंजरा लगाने के निर्देश दिए तथा गांव में जगह जगह सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। जिससे ऐसी घटनाओं को घटने से रोका जा सके।