अल्मोड़ा: एनसीसी के 24 यूके बालिका वाहिनी के कैडेट्स ने किया रक्तदान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनांक 27/11/2022 को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में एनसीसी डे के उपलक्ष मे 24 यूके बालिका वाहिनी के कैडेट्स द्वारा रक्तदान किया गया।

कैडेट्स ने किया रक्तदान

इस अवसर पर एस.एस.जे कैंपस अल्मोड़ा के 5 (प्रीति पांडे,रेनू बिष्ट,उर्मिला खेतवाल ,प्रेमा रावल, किरण बिष्ट) कैडेट्स ने 1.5 लीटर रक्त का दान किया।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर जी.सी.आई सुमन बोरा ,सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल , अंडर ऑफीसर रोशनी कपकोटी, व अन्य कैडेट्स मौजूद रहे।