अल्मोड़ा: धर्मांतरण और सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण विधेयक लाने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष बहुगुणा ने धामी सरकार का जताया आभार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने उत्तराखंड विधानसभा में पास हुए दो महत्वपूर्ण विधेयकों का स्वागत किया है। रमेश बहुगुणा ने धर्मांन्तरण पर रोक और महिलाओं को सरकारी नौकरी में क्षैतिज आरक्षण पर पर पुष्कर धामी सरकार का आभार जताया है।

महिलाओं के सशक्तिकरण में अहम होगा सरकारी नौकरी में क्षैतिज आरक्षण कानून

बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने जारी बयान में कहा कि धामी सरकार ने धर्मांतरण पर रोक के लिए कठोर कानून बना कर अपनी धमक दिखाई है। वहीं महिलाओं को सरकारी नौकरियों के क्षैतिज आरक्षण का बना कानून कर महिला सशक्तिकरण को बल देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के लिए बने कठोर कानून को पूरे देश और प्रदेश में जनता की सराह रही है। जबकि धर्मांतरण कानून को लेकर धामी सरकार को पूरे देश भर से साधू-संतों को भी समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। बहुगुणा ने कहा कि आने वाले दिनों में अल्मोड़ा जिला में बीजेपी कार्यकर्ता धर्मांतरण पर रोक के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपेन चलायेगी। जागरूकता कैंपेन में बीजेपी बतायेगी कि उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण करने पर अब जेल की हवा खानी पड़ेगी। और भारी जुर्माना भी देना होगा। जबरन धर्म परिवर्तन पर 2 से 7 साल तक जेल और 25 हजार जुर्माना होगा। अवयस्क महिला, एससी, एसटी के धर्म परिवर्तन पर 2 से 10 साल तक सजा होगी। जबकि सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने पर 3 से 10 साल तक जेल और 50 हजार जुर्माना देना होगा।

जनता की ओर से सीएम का जताया आभार

रमेश बहुगुणा ने कहा कि धामी सरकार ने महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक पास करा कर उत्तराखंड प्रदेश में मातृशक्ति का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में यह विधेयक महिला सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम साबित होगा। बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने धर्मांतरण पर रोक और महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण जैसे ऐतिहासिक विधेयक पास कराने पर धामी सरकार का आभार जताया। पुष्कर धामी सरकार के द्वारा दो ऐतिहासिक विधेयक लाने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने जनपद की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया।