थानाध्यक्ष चौखुटिया ने स्कूली छात्र छात्राओं के लिए लगाई जागरूकता पाठशाला, लाभान्वित हुए विद्यार्थी

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

नशे के दुष्परिणामों की दी जानकारी

इसी क्रम में आज दिनांक 03.12.2022 को थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर चौखुटिया में उपस्थित छात्र व छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि आपके गाँव में या आसपास कोई किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित पदार्थ बेचने पर पुलिस को सूचना दे ।

उत्तराखंड पुलिस ऐप की दी जानकारी

Uttrakhand Police app की सुविधाओं के बारे में व गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को समझाकर जानकारी को अपने परिजनों व आस पड़ोस के लोगों से साझा करने की अपील की गई।

साइबर अपराधों से रहें सावधान

यातायात नियमों ,महिला सुरक्षा संबंधी कानून, साइबर अपराध ,बाल अपराध के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, डायल 112 व महिला हेल्पलाइन 1090 की जानकारी देकर जागरूक किया गया।