अल्मोड़ा में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। वहीं रानीखेत (अल्मोड़ा) के दैना गांव में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं।
गुलदार का आतंक
यहां गुलदार ने एक बुजुर्ग को अपना निवाला बनाया है। जिसके बाद उसे आदमखोर घोषित किया गया है। वन विभाग ने शिकारी सहित तीन टीमों को वहां गश्त के लिए तैनात किया हुआ है। शनिवार को तेंदुए की खोज में तीनों टीमें अलग अलग क्षेत्रों में गश्त करती रहीं लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दो पिंजरे भी लगाए हैं। वन विभाग की प्राथमिकता है कि तेंदुआ पिंजरे में फंस जाए, वहां कैमरे भी लगाए गए हैं और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।