अल्मोड़ा: डीएम ने विद्यालय भवनों एवं सड़कों के अनुरक्षण व मरम्मत के आगणन तैयार करने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विद्यालयी भवनों एवं सड़कों के अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए आपदा मद से संबंधित प्राप्त विभिन्न विभागों के प्रस्तावों की समीक्षा की।

क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत के आगणन के निर्देश

इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि चयनित क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के ‘बी’ एवं ‘सी’ वर्ग के भवनों में 2 लाख रुपए से ज्यादा के व्यय के आगणन रेट्रोफिटिंग में राज्य आपदा न्यूनीकरण में बनाए जाएं।‌ इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बी-वर्ग के भवनों जिनकी मरम्मत में 2 लाख रुपए से कम व्यय की आवश्यकता है, उनके आगणन एसडीआरएफ के मानकों के अनुरूप बनाए जाएं।

डीएम ने लोक निर्माण विभाग को दिए यह दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन भवनों के आगणन तैयार हो चुके हैं, उन्हें 15 दिसंबर तक अग्रिम कार्यवाही के लिए उपलब्ध कराएं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को दिशा निर्देश दिए और कहा कि सड़कों की मरम्मत तथा सड़कों की सुरक्षा दीवार, पैचवर्क तथा कलवर्ट आदि के कार्य हेतु आपदा मद में प्रस्ताव तैयार करें।