सावधान: अल्मोड़ा में पालतू पशुओं को सड़कों पर छोड़ा तो दर्ज होगा मुकदमा, पढ़िए पूरी खबर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां शहर में लावारिस गाय, कुत्तों आदि पशुओं के बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह जानवर‌ सड़कों पर भी जाम बढ़ा रहे हैं।

नगरपालिका परिषद सख्त

इससे शहर में लावारिस पशु कई बार लोगों को चोटिल कर चुके हैं। अल्मोड़ा में इन दिनों सड़क पर घूमते आवारा गोवंश की वजह से लोग परेशान है। बाजार और अन्य इलाकों में गोवंश काफी संख्या में नजर आ रहे हैं। कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को शहर में छोड़ रहे हैं। जिस पर अब नगरपालिका परिषद सख्त हो गई है। पालिका ने ऐसे पशुओं को चिन्हित करते हुए उनके स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है और इसके बाद भी अगर पशु स्वामी नहीं मानते है तो पालिका ऐसे पशु स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी।