अल्मोड़ा: सल्ट के मरचूला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का समापन, प्रर्दशित हुई 44 देशों की फिल्म

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मौलेखाल (अल्मोड़ा) के सल्ट के मरचूला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का समापन हो गया है। यह कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा साल रहा।

सफल रहा आयोजन

उत्तराखंड के अंदरूनी इलाके, अल्मोड़ा स्थित महासीर फिशिंग कैंप तक दुनिया भर से अच्छी फिल्में शामिल हुई। फिल्मों के प्रति पैशन ने इस आयोजन को सफल बनाया।

44 देशों की फिल्मों का प्रर्दशन

इस समारोह में भारत के साथ ही अन्य देशों की 40 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित किया गया। इस फेस्टिवल में 44 देशों की फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन फिल्में, शॉर्ट फिल्में दिखाई गई।‌ जिसमें ईरान फोकस देश था, लेकिन कनाडा, इटली, ब्राजिल, अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, पोलैंड, जापान, नेपाल, बांग्लादेश, ग्रीस और मोरक्को जैसे देशों से भी फिल्में आईं। वीजा की तमाम दिक्कतों के बावजूद ईरान से फिल्म निर्माता अकबर आए। कनाडा से जूडी आई। बांग्लादेश और नेपाल से भी फिल्म मेकर आए।

नेपाल की ‘बटरफ्लाई ऑन द विंडोपेन’ बेस्ट फिल्म

इस फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार नेपाल की ‘बटरफ्लाई ऑन द विंडोपेन’ को दिया गया। इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिनेश खत्री ने जीता। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संयुक्त रूप से ‘क्रीम ऑफ क्रॉप’ के लिए मंसूर ने भी जीता। स्पेशल मेंशन फॉर बेस्ट फिल्म के लिए स्पेन की ‘मगाडो’ को चुना गया। भारत की फीचर फिल्म ‘अनंता’ को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी का पुरस्कार दिया गया। सर्वोत्तम अभिनेत्री का पुरस्कार कंचन चिमरिया ने ‘बटरफ्लाई ऑन द विंडोपेन’ और ‘क्रीम ऑफ द क्रॉप’ के लिए बाटा ने जीता। बेस्ट शॉर्ट फिक्शन का पुरस्कार ‘चिल्ड्रेन ऑफ वाइल्ड ऑर्किड’ को मिला। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री नेपाल की ‘दि आयरन डिगर’ ने जीता। बेस्ट एनिमेशन का अवॉर्ड ‘दाऊ शैल डान्स’ ने को मिला।