अल्मोड़ा: राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज, विभिन्न जिले से 13 टीमे कर रहीं प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है।

प्रतियोगिता का आयोजन

हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जिला खेल विभाग और बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी व डीसीबी बैंक निदेशक विनित बिष्ट, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद बालिका वर्ग की एकल प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें बीते कल गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-19 बालिक वर्ग की एकल प्रतियोगिता आयोजित हुई। उद्घाटन मैच में अल्मोड़ा की अशिंका ने देहरादून की सौम्या, दिशा दानू ने हल्द्वानी की कशिश, दिपशिखा कार्की ने देहरादून की अराध्या साह, कल्पना दानू ने बागेश्वर की दिया और अंतिम मुकाबले में अल्मोड़ा की ही निकिता ने देहरादून की कशिश अग्रवाल को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अलग-अलग जिलों से 13 टीमें शामिल

आज प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग की एकल और बालिका वर्ग के मिश्रित मुकाबले खेले जाएंगे।  प्रतियोगिता में राज्य भर के अलग-अलग जिलों से 13 टीमें हिस्सा ले रही है।

रहें मौजूद

इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, प्रेम सिंह सांगा, महेंद्र सिंह डसीला, कोच हरीश गोस्वामी, विक्रम सिंह भंडारी, लता अरोरा, लता साह, प्रभा नेगी, यशवंत कुमार, निर्मला नैलवाल, मनीष कनवाल, प्रेम सिंह रावत, योगेश कुमार समेत अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।