अल्मोड़ा वासियों के लिए राहत की ख़बर आयी है, आईटीबीपी के जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कोसी बैराज़ के पांचो गेट सफलतापूर्वक खोल दिये गए हैं। जिससे बड़े हादसा होने की आशंका टल गयी हैं ।
इससे पहले पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अल्मोड़ा जिले के कोसी बैराज में अत्यधिक पानी भर जाने से बैराज के पांचों गेट बंद हो गए थे। जिसे काफी प्रयासों के बाद भी खोल नहीं पा रहे थे। गेटों को खोलने के लिए आईटीबीपी के जवान जुट गए और आखिरकार पांचो गेटों को खोल दिया गया। यदि समय रहते गेट नहीं खुलते तो बैराज के टूटने व बड़ी जनहानि की आशंका बनी रहती।
राहत की ख़बर; आईटीबीपी के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद खोले कोसी बैराज़ के पांचो गेट, टला बड़ा हादसा
