अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में बीते दो तीन दिनों से लगातार बारिश होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बारिश के बाद जिले में जिले को लोहाघाट, चंपावत से जोड़ने वाले प्रमुख स्टेट हाईवे सहित छह सड़कें बंद हैं। जिसमें बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से अल्मोड़ा को चंपावत जिले से जोड़ने वाला प्रमुख एसएच भनोली-सिमलखेत सहित पातलीबगड़-बरसीमी, चैलछीना-चुपड़ा, पिपना-महंत, जैपी-पिपली, बलमरा-गुरुलेख सड़कें बंद हैं। इससे 60 से अधिक गांवों की 15 हजार की आबादी का शेष दुनिया से सड़क संपर्क कट गया है। वहीं गांवों में सब्जी, रसोई गैस सिलिंडर सहित अन्य दैनिक जरूरत का सामान नहीं पहुंचने से लोग काफी परेशान हैं।