अल्मोड़ा: पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग, पानी के टैंकरों से बूझा रहें प्यास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पानी का संकट गहराता जा रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पेयजल संकट

जून के महीने की गर्मी के साथ पेयजल संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं हवालबाग, भैसियाछाना, धौलादेवी, सल्ट, लमगड़ा आदि ब्लॉकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि जल संस्थान हर दिन टैंकरों से पानी मुहैया करा रहा है। जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल रहीं हैं। वहीं बीते कल रविवार को भी जल संस्थान ने जल संकट ग्रस्त इलाकों में 40 हजार लीटर से अधिक पानी का वितरण किया।