रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस की कार्यवाही
इसी के क्रम में लमगड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या-1546/2020 धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त विनोद कुमार दुर्गापाल निवासी ग्राम हरपल्ला मोतियापाथर थाना लमगडा जिला अल्मोड़ा को दिनांक- 18.06.2023 की रात्रि में दबिश देकर उसके ग्राम हरपल्ला मोतियापाथर से गिरफ्तार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।
लमगड़ा पुलिस टीम रहीं शामिल
- उ0नि0 संजय जोशी
- कानि० बिशन सिंह