अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में दो माह के नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सकों ने बताई मौत की यह वजह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार लमगड़ा ब्लाक निवासी गोपाल राम का दो माह का पुत्र कार्तिक सोमवार को अचानक बीमार हो गया। परिजन उसे देर रात करीब दो बजे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे भर्ती कर दिया गया। उसे निमोनिया की शिकायत में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। लेकिन मासूम की हालत गंभीर बनी रही। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने नाराजगी जताई। बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया लेकिन अस्पताल प्रबंधन के समझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ।

इन वजहों से मौत

इस संबंध में चिकित्सकों के मुताबिक बच्चा निमोनिया से पीड़ित था। उसके सिर में भी चोट लगी थी। इन दोनों कारणों से उसका ब्रेन हेमरेज हुआ जिससे उसकी मौत हुई। बताया कि सिर पर चोट की जानकारी परिजनों द्वारा नहीं दी गई थी।