अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। जो एक बहुत बड़ी समस्या है। पानी की किल्लत की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पेयजल संकट
इस वजह से नगर के बेस अस्पताल, हवालबाग सहित कसून,भागादेवली, कनारा, काफलीखान, मनौन, थलाड़, मड़धूरा, घनेली, गधोली सहित विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति ठप रही जिससे आठ हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे में जल संस्थान ने यहां टैंकर, डंपर और पिकअप आदि वाहनों से पानी बांटा। पेयजल संकट लगातार बना हुआ है। जिससे जल संस्थान के टैंकर, डंपर से पानी बांट रहे हैं। तब जाकर लोगों की प्यास बुझ रही है। जल संस्थान ने नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक 12 टैंकर और डंपर से 37,000 लीटर पानी बांटकर लोगों को राहत पहुंचाई।