अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज में महिला रोग विभाग में फैकल्टी की कमी बनी हुई है।
मेडिकल कॉलेज में इस विभाग में फैकल्टी की कमी
ऐसे में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पांच के सापेक्ष दो साल बाद भी महज दो फैकल्टी की ही तैनाती हो सकी है। ऐसे में जिले की महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि महिला रोग विभाग में विभागाध्यक्ष सहित दो एसोसिएट प्रोफेसर और दो असिस्टेंट प्रोफेसर के पद सृजित हैं लेकिन इनमें से विभागाध्यक्ष सहित दो फैकल्टी की ही तैनाती हो सकी है। तीन फैकल्टी की अब भी जरूरत है।