अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों ने इन 12 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, सीएम को भेजा ज्ञापन, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में राज्य आंदोलनकारियों ने पंद्रह हजार रुपये मासिक पेंशन सहित 12 सूत्रीय मांगों के लिए धरना दिया।

दी आंदोलन की चेतावनी

साथ ही नायब तहसीलदार लीना चंद्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही कहा गया कि सरकारी नौकरी में उनके और आश्रितों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, वंचित आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण, पंद्रह हजार रुपये मासिक पेंशन, तहसील में रजिस्ट्रार की नियुक्ति, राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रति राशन कार्ड 20 किलो गेहूं देने सहित बारह सूत्री मांगों के लिए वह लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। आंदोलनकारी गैरसैंण में प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। यह राज्य गठन की लड़ाई लड़ने वालों की अनदेखी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

यह लोग रहें शामिल

इस मौके पर कैलाश फुलारा, मोहन तिवारी, चंदन नेगी, वीरेंद्र बजेठा, महेश पंत, दान सिंह, गोपाल राणा, सुरेंद्र लाल साह आदि शामिल रहे।