अल्मोड़ा: सीओ अल्मोड़ा ने दूरस्थ चौकी जैंती, लमगड़ा का किया भ्रमण, विभिन्न विषयों पर दी जानकारी, किया जागरूक

आज दिनांक- 24.06.2023 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा थाना लमगड़ा के चौकी जैंती का भ्रमण कर चौकी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों व सीएलजी सदस्यों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग में उपस्थित जनों से क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझाओं पर चर्चा की गयी तथा बताये गये सुझावों पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया तथा चौकी क्षेत्र में शान्ति,कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत ड्रग्स के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर क्षेत्र को ड्रग्स मुक्त रखने हेतु नशे के अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया, साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन पर अपने बैंक, एटीएम व अन्य निजी जानकारी नहीं देने, साथ ही अन्य बचाव के उपाय सहित हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी।

चालानी कार्यवाही की दी जानकारी

सभी को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किसी भी व्यक्ति को किरायेदार रखने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से कराने व बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जानकारी दी गयी।