अल्मोड़ा: जंगली सुअर ने गुलदार पर किया हमला, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। गुलदार द्वारा इंसानों व जानवरों पर हमला कर शिकार करने की खबरें सामने आती हैं। लेकिन अब किसी जंगली जानवर द्वारा गुलदार को मारने की खबर सामने आई है।

हमले में गुलदार की मौत

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड के असगोली गांव में एक नर गुलदार का शव पड़ा मिला है। जिसमें माना जा रहा है कि जंगली सुअर से संघर्ष के दौरान गुलदार मरा है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वहीं वन विभाग के मुताबिक, संघर्ष में सुअर ने गुलदार के पेट पर हमला किया है। गुलदार के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुअर ने अपने नुकीले दांतों से गुलदार का पेट फाड़ दिया है। साथ ही सियार का हमला भी हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। नर गुलदार की उम्र दो वर्ष बताई गई है।