अल्मोड़ा: रतखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चार करोड़ रूपए से होगा कायाकल्प, 20 हजार से अधिक की आबादी को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के रतखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प किया जाएगा।

लोगों को मिलेगा लाभ

जी हां इस केंद्र का चार करोड़ रुपये से कायाकल्प होगा। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बीते कल गुरुवार को रतखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का विधायक महेश जीना ने शिलान्यास किया। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और निर्माण कार्य शुरू कराया। उन्होंने कहा कि चार करोड़ रुपये से नया भवन बनेगा। मरीजों को भर्ती करने के लिए नए वार्ड बनेंगे। नया भवन बनने से यहां सुविधाओं का विस्तार होगा जिससे क्षेत्र की 20 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।