अल्मोड़ा: मौसम में बदलाव जारी, अल्मोड़ा में 14, जागेश्वर में सबसे अधिक 18 एमएम बारिश हुई रिकाॅर्ड

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम बदला हुआ है। बारिश का दौर जारी है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

बारिश का दौर

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में 14 तो जागेश्वर में सबसे अधिक 18 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार देर शाम से बारिश जारी रही। शनिवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई जो पूरे दिन जारी रही। सुबह समय कोसी, धामस, खूंट, कसारदेवी सहित अन्य घाटी वाले इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। वह आज रविवार को सुबह से बारिश हो रही है।