अल्मोड़ा: पहाड़ों में बढ़ रहे हृदय रोगी के मरीज, एक बड़ा चिंता का विषय- वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी यादव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पहाड़ों में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

खानपान का रखें खास ख्याल

इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी यादव रविवार को उत्तरायण फाउंडेशन की ओर से पपरसली में स्वास्थ्य शिविर में पंहुचे‌। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी यादव ने लोगों की ईसीजी सहित अन्य जांच की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में शुद्ध वातावरण के बीच दिल के मरीजों की संख्या बढ़ना गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हर पांचवां व्यक्ति रक्तचाप से जूझ रहा है जो दिल के रोग का मुख्य कारण है। ऐसे में लोगों को खानपान का विशेष ध्यान देना चाहिए।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण यादव, फिजिशियन डॉ. नवीन चंद्र पांडे, फाउंडेशन के सचिव महिपाल पिलख्वाल आदि मौजूद रहे।