अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रजिस्ट्रार कानूनगो अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार में चले गए हैं।
कहीं यह बात
साथ ही रजिस्ट्रार कानूनगो ने निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को करना बंद कर दिया है। वहीं रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्य बहिष्कार का असर तहसील में काम कराने आने वाले लोगों पर पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने कहा है कि निर्वाचन विभाग के सम्पूर्ण ढांचे का पुनर्गठन किया गया था। जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर (ईआरओ) कार्यालय स्तर पर सभी विधान सभाओं के लिए एक-एक वरिष्ठ सहायकों की तैनाती नियत या पारिश्रमिक वेतन के आधार पर आउट सोर्स से करने की व्यवस्था थी। लेकिन विभागीय ढांचे के पुनर्गठन से वर्तमान तक वरिष्ठ सहायक की तैनाती नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि विभागीय पुनर्गठन के अनुसार सभी विधानसभाओं में एक-एक सहायक की तैनाती नियत पारिश्रमिक वेतन के आधार पर किया जाए। साथ ही विधानसभा वार निवार्चन कार्य के लिए तैनात किए गए आपरेटरों को मुख्यालय के स्थान पर तहसील मुख्यालय पर तैनात किया जाए। रजिस्ट्रार कानूनगो संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वो अपना फैसला नहीं बदलेंगे।